×

Gemology: आर्थिक तंगी दूर करते हैं ये चमत्कारिक रत्न, जानिए इनका महत्व

 

ज्योतिषशास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व होता हैं वही हर मनुष्य की इच्छा होती हैं कि उसके पास धन की कभी परेशानी न हो और माता लक्ष्मी का साथ हमेशा बना रहे। कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन नहीं रुकता हैं और बेवजह धन खर्च होने लग जाता हैं रत्न शास्त्र में धन या पैसों से जुड़े कई सारे उपाय बताए गए हैं रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्नों का जिक्र किया गया हैं जिनको धारण करने मात्र से धन और समृद्धि में वृद्धि होती हैं और आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता हैं तो आज हम आपको उन्हीं रत्नों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

रत्न ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बेवजह धन हानि या आर्थिक नुकसान होने पर सुनहला रत्न धारण करना चाहिए। ऐसा कहा जाता हैं कि इससे मनुष्य के दिन बदलने लगते हैं इसके अलावा माना गया हैं कि अगर घर में धन टिक न रहा हो तो भी सुनहला रत्न धारण किया जा सकता हैं। इस रत्न लक्ष्य प्राप्ति भी होती हैं। वही अगर आप कोई नया कारोबार शुरू करने जा रहे हैं और आर्थिक रूप से मजबूती चाहते हैं तो हरे रंग का जेड स्टोन पहनना आपके लिए अच्छा होगा। कहा जाता हैं कि जेड स्टोन से मनुष्य को उसके काम पर फोकस करने में मदद मिलती हैं और कारोबार संबंधी सही फैसला भी कर लेता हैं। जेड स्टोन धन समृद्धि के लिए भी उत्तम माना गया हैं। वही रत्न शास्त्र में टाइगर रत्न को सबसे प्रभावी और शीघ्र फलदायी माना जाता हैं इस कारण से इस रत्न को टाइगर भी कहते हैं टाइगर रत्न धारण करने से सभी बिगड़े काम बनने लग जाते हैं।