×

IPL 2020 में आए पांच शतक, जानिए किस बल्लेबाज ने लगाया सबसे तेज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।।। आईपीएल 2020 में कई बल्लेबाजों का जलवा दिखने को मिला। वहीं कई खिलाड़ियों ने बड़ी पारी खेलने का काम भी किया । इस सीजन में पांच शतक आएँ हैं, आइए जानते हैं कि किस बल्लेबाज ने सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया है।

पिछले सीजन से रिलीज होकर आए ये खिलाड़ी IPL 2020 में नई फ्रेंचाइजी के लिए चमके

मयंक अग्रवाल – किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के बल्ले से लीग के 13 वें सीजन का सबसे तेज शतक निकला । मयंक अग्रवाल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए शारजाह के मैदान पर 45 गेंदों में शतक (106) लगाने का काम किया। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 7 छक्के और 10 चौके लगाए थे।

IPL 2020:केएल राहुल से छिन सकती है Orange Cap, सबसे करीब पहुंचे ये बल्लेबाज

शिखर धवन – दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन ने इस सीजन में दो शतक लगाए। धवन ने  दोनों ही शतक लगातार लगाने का कारनामा किया। धवन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 57 गेंदों में 1 छक्के और 14 चौके की मदद से शतक (101) जड़ा था।वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 57 गेंदों में 3 छक्के और 12 चौके की मदद से शतकीय (106) पारी खेली थी।

बेन स्टोक्स – राजस्थान रॉयल्स टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी लीग के 13 वें सीजन में शतक जड़कर छाए । बेन स्टोक्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों में 3 छक्के और 14 चौके की मदद से शतकीय (107) पारी खेली ।

IPL 2020 Final DC vs MI:खिताबी मैच से पहले जानिए , मुंबई- दिल्ली में से कौन रहा है किस पर भारी

केएल राहुल – किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तान केएल राहुल के बल्ले से आईपीएल 2020 का पहला शतक आया था । केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम  के खिलाफ 62 गेंदों में 7 छक्के और 14 चौके की मदद से शतकीय (132) पारी खेली थी। केएल राहुल के बल्ले से  इस सीजन की सबसे बड़ी निजी 132 रन की पारी रही है।