आखिर क्यों Netflix ने मांगी माफी, सामने आया ये बड़ा कारण
कोरोना काल के समय ओटीटी ही सबसे बड़ा माध्यम है फिल्मों को रिलीज करने का। ओटीटी प्लेटफार्म पर आए दिन एक के बाद एक फिल्में रिलीज हो रही है जिसको दर्शकों ने भी काफी पसंद किया गया हैं। अब इसी बीच ग्लोबल ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स विवादों में आ गया है। जी हां आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने एक विवादित फ्रेंच फिल्म को प्रमोट करने के लिए माफी मांगी है। फिल्म का नाम क्यूटीज है जिसका लोग विरोध कर रहे है।
फिल्म में लड़की को घृणित और गलत तरीके से सैक्सुलाइज किया गया है। जिसकी वजह से लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे और इसके हटाने की मांग की जा रही है। फिल्म के विरोध में याचिका को चेंज डॉट ओआरजी से दायर किया गया है। जिसमे करीब 225,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी आपत्ति जताते हुए फिल्म को हटाने की मांग की है। हालांकि इस कड़े विरोध के बाद नेटफ्लिक्स को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने मााफी मांगी है।
रिया ने सुशांत के इलाज के लिए स्पिरिचुअल हीलर को बुलाया था, सामने आया ये बड़ा राज
SSR Death Case: सोशल मीडिया पर ट्रेंड में #ArrestSSRKillers, लोग कर रहे मांग
Acharya motion poster: रिलीज होते ही ट्रेंड में चिरंजीवी की फिल्म आचार्य का मोशन पोस्टर