×

Samsung Galaxy Watch 3 को दो वेरिएंट में कर दिया गया है लाँच, कीमत है इतनी

 

Samsung Galaxy Watch 3 को लाँच कर दिया गया है यह एक स्मार्टवाॅच है। इसको स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में उतारा गया है जिसका एक वेरिएंट तो 41 एमएम के साथ आता है तथा इसका दूसरा वेरिएंट 45 एमएम के साथ आता है। इसको कीन रंग वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी शुरूआती कीमत की जानकारी दे तो इसकी शुरूआती कीमत लगभग 30,000 रूपये है। इसको अभी भारत में पेश नही किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इसको भारत में जल्द उतारा जा सकता है। इसके बारे में अन्य जानकारी भी विस्तार से देते है।

अब हम आपको माॅडल के आधार पर इसकी कीमत की जानकारी देते है तो इसके 41 एमएम माॅडल की कीमत लगभग 30,000 रूपये है वही इसके दूसरे माॅडल की कीमत की जानकारी दे तो इसका दूसरा माॅडल 45 एमएम का दिया गया है जिसकी कीमत 32,100 रूपये है। इसकी डिजाइन भी शानदार दी गई है।

इसकी रैम की जानकारी दे तो इसमें 1 जीबी की तो रैम दी गई है और स्टोर करने के लिए 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।इस वाॅच में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास डीएक्स सुरक्षा दी गई है। इसमें डुअल कोर एक्सिनॉस 9110 सीपीयू दिया गया है। इसकी डिजाइन भी शानदार दी गई है। यह वाॅच IP68 वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है।

इसके 41 एमएम वेरिएंट की बैटरी की जानकारी दे तो इसकी बैटरी 247 एमएएच की दी गई है और इसका दूसरा वेरिएंट जो कि 45एमएम के साथ आता है जिसकी बैटरी 340 एमएएच की दी गई है। इसकी खास बात है कि इसमें ई सिम सपोर्ट दिया गया है और यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करती है।