×

Actor Thavasi: इस साउथ के अभिनेता को हुआ कैंसर, लेकिन इलाज के नहीं पैसे, लोगों से लगाई मदद की गुहार

 

कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से आज कई लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। कई लोगों की तो नौकरी तक छूट गई है। ऐसे में कुछ लोग बस किसी तरह से गुजर बसर कर रहे है। कोरोना की मार सिर्फ आज जन ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर भी पड़ी है। कई कलाकारों की स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उनको गुजर बसर करने के लिए सब्जी और फल तक बेचने पड़े है। अब एक और कलाकार को लेकर ऐसी ही खबर सामने आई है कि उनके पास इलाज के लिए पैसे तक नहीं बचे है। आपकी जानकारी के ​लिए बता दें कि साउथ इंडियन सिनेमा के अभिनेता थवासी का एक वीडियो सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थवासी अपने इस वीडियो में इलाज के लिए पैसे की मदद मांग रहे है। उनका जो वीडियो सामने आया है उसमे वो लोगों को मदद मांग र रहे है। थवासी को कैंसर है और काफी कमजोर हो गए है। उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है। ऐसी हालत में वो लोगों को मदद की गुहार लगाते हुए दिखाई दे रहे है। थवासी कह रहे है कि, मैंने Kizhakku Cheemayile (1993) से लेकर हाल ही में आई रजनीकांत की फिल्म अन्नाथे तक में काम किया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी बीमारी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वो इंडस्ट्री के लोगों और राज्य के लोगों से मदद करने की अनुरोध कर रहे है। जिससे वो फिर से ठीक हो सके और फिर से काम कर सकें। इस वीडियो और तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उनका लुक पहले की तुलना में काफी बदल गया है उनका पहचानना तक मुश्किल है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को देखकर लोग लोगों को मदद करने की गुहार लगा रहे है।

Actor Thavasi: इस साउथ के अभिनेता को हुआ कैंसर, लेकिन इलाज के नहीं पैसे, लोगों से लगाई मदद की गुहार

Kartik Aaryan: पहली बार इस किरदार में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, ले रहे खास ट्रेनिंग

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने सलमान, आमिर और शाहरूख को छोड़ा पीछे, अगली फिल्म के लिए ले रहे इतनी मोटी रकम