×

SSR Death Case: सुशांत की मौत पर अभिनेता के एक्टिंग कोच का बड़ा खुलासा, कही ये बड़ी बात

 

आज पूरा देश इस बात को जानना चाहते है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच क्या है? अभिनेता ने सुसाइड किया तो इसके पीछे कारण क्या है? अगर उनका मर्डर किया गया है तो किसने किया और क्यों? ऐसे कई सारे सवाल है जो आज अभिनेता के परिवार और उनके चाहने वालों को जहन में उठ रहे है और इसका जवाब जानना चाहते हैं। लोगों की मांग और याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच को सीबीआई के समझ सौंप दिया है जिसकी जांच वो ​पिछले चार दिनों से कर रही है। सीबीआई ने हर एक एंगल से जांच कर रही है और सभी संदिग्धों पर पैनी नजर लगातार बनाए हुए है। हालांकि इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म सोन चिड़िया के लिए अभिनय सीखा चुके राम नरेश दिवाकर ने हाल ही में एक खास बातचीत की है जिसमे उन्होंने अभिनेता को लेकर कई बात की और उनके बारे में बताया। राम नरेश दिवाकर ने कहा कि उन्होंने अभिनेता सुशांत के साथ काम किया और वो उनके एक्टिंग कोच रहे चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकता था उसका मर्डर हुआ है। राम नरेश दिवाकर ने बताया कि सुशांत एक तेज तर्रार लकड़ा था। जो साइस की बाते करता था। उसको फिल्म की शूटिंग के दौरान सिर्फ एक बार गुस्सा आया था तब उसे फोन दीवार पर मारा था। लेकिन उस वक्त डिप्रेशन में तो नहीं था। राम नरेश दिवाकर ने कहा कि ये जब से नया गैंग (सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती और बाकी सब) उसके साथ जुड़ा उसके बाद से उनकी सुशांत से बातचीत नहीं हुई थी। उनकी बातचीत बंद हो गई थी। उन्होंने कहा कि दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म सोन चिड़िया में काम किया था जो एक डकैत पर आधारित फिल्म थी। जिसमे उनके अलावा अभिनेता मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी और भूमि पेडनेकर नजर आए थे। फिल्म पिछले साल रिलीज की गई थी। उनकी ये फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी।

SSR Death Case: सुशांत मामले में आगे क्या है सीबीआई का प्लान, जाने सिर्फ यहां

Saif Ali Khan Autobiography: साल 2020 का सैफ अली खान का दूसरा बड़ा ऐलान, खुलेंगे अभिनेता के कई पर्सनल राज

Sab First Class: रोमांटिक और क्राइम थ्रिलर पहली बार इस जॉनर में हाथ आजमाएंगे इमरान हाशमी, नई फिल्म का ऐलान