×

Suicide Or Murder: सुशांत पर बन रही फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता को मिला लीगल नोटिस

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन पर एक फिल्म का​ निर्माण किया जा रहा है। फिल्म का नाम सुसाइड या मर्डर है जिसमे सुशांत सिंह राजपूत का किरदार अभिनेता सचिन तिवारी निभाते हुए नजर आने वाले है। सचिन तिवारी की शक्ल काफी हद तक अभिनेता से मिलती है जिसकी वजह से मेकर्स ने उनको फिल्म में बतौर लीड रोल साइन किया है। लेकिन अब सचिन तिवारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म प्रोड्यूसर मरूत सिंह और डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने सचिन तिवारी को एक लीगल नोटिस ीोजा है। जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है कि, सचिन तिवारी ने फिल्म की कहानी किसी और प्रोड्यूसर के साथ शेयर कर ली है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि मरूत ने कहा कि सचिन तिवारी को लीगल नोटिस भेजे हुए करीब एक महीने से ज्यादा समय हो गया है लेकिन उनका कोई भी जवाब नही आया है। सिर्फ इतना ही नहीं मरूत ने कहा कि सचिन उनकी कॉल्स भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनको पता चला है कि सचिन ने फिल्म कीक हानी सिकी और प्रोड्यूसर के साथ शेयर की है। अगर हम बात करें फिल्म सुसाइड या मर्डर की तो इसका पोस्टर काफी समय पहले ही सामने आ चुका है। जिसमे सचिन का लुक भी रिलीज किया जा चुका है। जिसमे उनके किरदार से लोगों को रूबरू करवाया गया है। इस फिल्म में सचिन एक सिंगर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जो आउट साइडर होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तिवारी राय बरेली के रहने वाले है। वो एक टिक टॉक स्टार भी रह चुके है। फिल्म का निमार्ण वीएसजी बिंज बैनर के तले किया जा रहा है वहीं इसका निर्देशन शामिक मौलिक कर रहे है। इसके प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता है।

कंगना ने कहा बॉलीवुड सेलेब्स के ब्लड सैंपल लीए जाएं तो होंगे हैरान करने वाले खुलासे

सिद्धार्थ पिठानी का खुलासा, सुशांत का घर छोड़ने से पहले रिया ने नष्ट कराए थे 8 हार्ड ड्राइव

अंकित आचार्य ने किया दावा सुशांत को कभी ड्रग लेते नहीं देखा