×

आज सुप्रीम कोर्ट में सुशांत के प‍िता और महाराष्ट्र सरकार दाखिल करेंगे जवाब, अगली सुनवाई 11 अगस्त को

 

बीते दिनों बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनके पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के लिखाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद से इस मामले को लेकर कई तरह की खबरों का सिलसिल लगातार बना हुआ है। बीते दिन ही ईडी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट से 15 करोड़ की हेरा फेरी के अलावा कई तरह के सवाल पूछे। इसके अलावा अभिनेत्री से आगे भी पूछताछ जरूरत पड़ने पर की जाएगी। हालांकि जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तो रिया ने सुप्रीम कोट में केस को पटना से मुं​बई ट्रांसफर करने की याचिका डाली थी। अब इस मामले में सुशांत के पिता के के सिंह और महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेंगेे। ये जवाब आज यानी 8 अगस्त को दाखिल होगी। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत क पिता इस जवाबी हलफनो में सीबीआई जांच को जारी करने के लिए कहेंगे। इसके अलावा वो रिया की याचिका को अधारहीन बताते हुए याचिका को खारिज करने की मांग करेंगे।वहीं महाराष्ट्र सरकार हो सकता है कि वो इस मामले की सीबीआई जांच का विरोध भी कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जवाबी हलफनामे के जरिए जांच की प्रगति रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दाखिल करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 अगस्त को सुनवाई की थी। इसके बाद से मामले की जांच को सीबीआई को सौपते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से जवाब मांगा था। जिसमे आज दो पक्ष अपना जवाब दाखिल करेंगे। इसके बाद अगल सुनाई 11 अगस्त को होने वाली है। सीबीआई ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है।

सलमान खान के फैंस के लिए आई बुरी खबर, डिब्बा बंद हुई उनकी इस फिल्म का सीक्वल

सुशांत केस: CBI ने शुरू की अपनी जांच रिया सहित इन लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

सुशांत सिंह केस: रिया चक्रवर्ती ने ईडी के सामने पेश होने से किया इंकार, ईडी को इस पर है शक