×

SSR Death Case: अब सीबीआई की टीम करेगी सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच पिछले काफी समय से चल रही है। सीबीआई के हाथ में केस आते ही इसने अपनी तरफ से इसकी जांच शुरू की है। जिसमे जल्द ही बड़ा फैसला आने की उम्मीद की जा रही है। अब खबरें सामने आ रही है कि सुशांत मामले में सीबीआई की सीएफएसएल लैब सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी (Psychological Autopsy करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी अभिनेता के दिमाग का अध्ययन करेगी। जिसमे पूरी टीम मिलकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लिखे नोट्स, किताब, व्हाट्सऐप मैसेज चैट, सोशल मीडिया पर लिखी हुई तमाम पोस्टों के अध्ययन करने के अलावा वो अभिनेता के साथ रहने वाले और उनसे संबंधित लोगों से इसकी जांच करेगी। जिससे आधार पर इस बात का अंदाजा लगाया जा सके कि अभिानेता का व्यवहार कैसा था उनकी मनोदशा क्या था। जो इन सब चीजों के आधार पर जानने की कोशिश की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं अभिनेता के रहन सहन, बात करने के तरीके दिनचर्या आदि से काफी हद तक पता चल सकेगा की वो किस तरह के इंसान थे वो किस बारे में सोचते थे। इसके अलावा बहुत कुछ पता चलने की उम्मीद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में ये तीसरा ऐसा चर्चित केस है जिसमे सीबीआई की CFSL टीम साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करेगी। इससे पहले पुष्कर केस और दिल्ली में बुराड़ी में हुई 11 आत्महत्याओं के मामले को लेकर साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी की जा चुकी है। गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनके मुंबई वाले घर में बीते 14 जून को मृत पाया गया था। जिसके बाद से सुशांत सिंह जुड़े लोगों का कहना है कि वो सुसाइड नहीं कर सकते है। उनकी मौत के पीछे कोई और कारण होगा। जिसकी जांच इन दिनों सीबीआई की टीम कर रही है।

Sanjay Dutt Cancer Treatment: पूरा हुआ वीजा का काम, इलाज के लिए जल्द ही अमेरिका रवाना होंगे संजय दत्त

SSR Death Case: सुशांत की मौत पर अभिनेता के एक्टिंग कोच का बड़ा खुलासा, कही ये बड़ी बात

SSR Death Case: सुशांत की बहन ने बताया सच क्या कंगना रनौत के बयान से नाराज है परिवार