बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मेहनत और लगन की वजह से फिल्मी दुनिया में अपना नाम बनाया। वो बॉलीवुड के ऐसे सितारों की लिस्ट में शामिल है जो अपने काम के लिए जाने जाते थे। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरूआत एक बैकग्राउंड डांसर से की थी। इसके बाद वो टीवी की दुनिया में आए। महज एक ही टीवी शो में काम करने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की पहचान हर घर में फैलने लगी। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का रूख किया और अपनी एक अलग पहचान बनाईं जिसमे उनको लोग स्मार्ट, हैंडसम और स्मालिंग फेस के नाम से जानने थे। हालांकि अब सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं है। अभिनेता के निधन के बाद उनको लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही है जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आज जो भी लोग सुशांत सिंह राजपूत को जानते है वो ये कहते है कि सुशांत कभी सुसाइड नहीं कर सकता हैं वो एक महत्वकांक्षी इंसान था जो अपनी लाइफ मे काफी कुछ हासिल करना चाहता था जिसकी उसने पूरी तैयारी भी की थी। अब इसी की सुशांत सिंह राजपूत के एक दोस्त ने अभिनेता को लेकर खुलासा किया है। डेनमार्क बेस्ड सिंगर-एंटरप्रन्योर एरियन रोमाल ने सुशांत सिंह से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं। एरियन रोमाल के अनुसार सुशांत शराब नही पीते थे। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए किया कि वो एक बार सुशांत सिंह एक पार्टी में मिले थे जहां पर उनके आफर करने के बाद भी सुशांत ने शराब नहीं पी। जबकि बाकी लोग शराब के साथ एन्जॉय कर रहे थे।सिर्फ इतना ही नहीं एरियन रोमाल ने बताया कि वो अपने साथ टिफिन लेकर आए थे। जब रोमाल ने सुशात से उनके ड्रिंक के बारे में पूछा तो अभिनेता ने कहा कि, नहीं भाई मैं अपनी डाइट मील ले रहा हूं। वह अपना टिफिन बॉक्स लेकर आए थे जिसमें बॉइल्ड चिकन था। सुशांत की ये बात जानने के बाद उनको लगा कि ये कितना अपने काम और डिसिप्लिन को लेकर पक्का है। एरियन रोमाल का ऐसा मानना है कि, उन्होंने सुशांत को जितना भी देखा, वह ड्रग अडिक्ट नहीं हो सकते थे।
Drug Case: रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में किया खुलासा, सारा अली खान और रकुल प्रीत भी शामिल 25 नामों में
SSR Death Case: भाई शौविक चक्रवर्ती के बयान की वजह से नहीं मिली रिया चक्रवर्ती को जमानत
BMC: सिर्फ कंगना ही नहीं इससे पहले भी इन सेलेब्स पर गिरी बीएमसी के गुस्से की गाज