जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना को लेकर बड़ी ख़बर है।दरअसल जल्द ही यह बाएं हाथ का बल्लेबाज मैदान पर खेलता हुआ नजर आएगा। बता दें कि सुरेश रैना ने इसी साल संन्यास लिया ।
AUS vs IND के बीच पहली बार खेला जाएगा Day- Night Test मैच, जानिए कितने बजे से होगा शुरू
वहीं इसके बाद वह आईपीएल का हिस्सा बनने यूएई तो गए थे लेकिन उन्होंने अचानक ही बीच टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला लिया था। उनके तमाम फैंस ने आईपीएल 2020 के दौरान सुरेश रैना को मिस किया । यही वजह है कि फैंस के लिए अच्छी ख़बर है कि वह रैना को अब खेलते हुए देख पाएंगे।
Cricket Throwback:जब मैदान पर पाकिस्तान की टीम की ओर से खेले थे महान खिलाड़ी Sachin Tendulkar
भारत के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना एक बार फिर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए तैयार हैं।सुरेश रैना ने खुद यह साफ कर दिया है कि वह इस साल बीसीसीआई की घरेलू टी 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 में उत्तरप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से घरेलू क्रिकेट पर लंबा ब्रेक है और कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो पाया।
AUS vs IND, Test Series: टीम इंडिया को खलेगी Ishant Sharma की कमी, जानिए किसने कही ये बात
पर बीसीसीआई की अब योजना है कि आईपीएल 2021 की नीलामी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाए।एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए सुरेश रैना ने कहा कि वह इस साल घरेलू टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी करेंगे। साथ ही उन्होंने ने यह भी साफ कर दिया है कि आईपीएल के अगले सीजन 2021 को भी खेलने के लिए तैयार हैं। बता दें कि सुरेश रैना का अनुबंध अब चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ पूरा हो चुका है और इसलिए लीग के 14 वें सीजन के लिए उन पर कोई दूसरी टीम दांव लगा सकती है।