×

Corona Test: CM गहलोत का बड़ा ऐलान, अब 800 रुपये में होगा कोरोना टेस्ट…

 

कोरोना महामारी का खतरा पूरे देश में पसरा हुआ है। राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण की आरटी-पीसीआर टेस्ट अब 1200 रुपये की बजाय 800 रुपये में होगी। राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह फैसला किया है। सीएम गहलोत ने कहा कि शुरू में निजी लैब में कोरोना जांच का शुल्क 2200 रुपये था। जिसे बाद में सरकार ने 1200 रुपये करक दिया है।

गहलोत ने कहा कि किट की लागत में कमी के मद्देनजर अब प्रदेश की निजी लैब को यह जांच 1200 रुपये के बजाय 800 रुपये में करनी होगी। सरकार इसके लिए निजी लैब संचालकों को पाबंद करेगी। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस की सारी जांचे केवल आरटी-पीसीआर किट के जरिए की जा रही है। यह पूरी दुनिया में सबसे विश्वसनीय जांच है।

गहलोत ने कहा कि मार्च से हम कोरोना के इलाज में लगे हैं। देश में सिर्फ राजस्थान और तमिलनाडु दो राज्य है। यहां 100 फीसदी पॉजिटिव है। दिल्ली सहित अन्य राज्यों में एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। उसमें 30 फीसदी आंकड़े गलत आते हैं। बता दें कि देश में कोरोना के मामले 93 लाख को पार कर गए हैं। इनमें से 1 लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख 55 हजार पर आ गए हैं। अब तक कुल 87 लाख के पार लोग ठीक हो चुके हैं।

Read More…
Iran Israel tension: ईरान के टॉप परमाणु वैज्ञानिक की हत्या, बढ़ा इजरायल से युद्ध का खतरा
Covid 19 Vaccine: PM मोदी पहुंचे अहमदाबाद, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का ले रहे जाएगा…