×

खुल गया बड़ा गहरा राज आखिर युजवेंद्र चहल क्यों मैदान पर लगाते हैं ऐसा चश्मा !

 

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे कमाल कर प्रदर्शन कर रही है और  वनडे सीरीज में 5-1 से जीत दिलाने में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बड़ी भूमिका निभाई है।

वैसे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव ने छह वनडे में आपस में 33 विकेट बांटे। अब दोनों टीमों के बीच टी 20 सीरीज का आगाज हो चुका है।

जिसमें टीम इंडिया को 28 रनों के साथ जीता मिली है । पहले मैच में चहल ने एक विकेट ही लिया है । कुछ लोगों को लगेगा की चहल की आंखों में पेरशानी है क्योंकि वह इससे पहले कभी चश्मा पहने नहीं दिखे ।

हालांकि गेंदबाजी करते समय चहल ने चश्मा नहीं पहना। लेकिन फील्डिंग करते उन्होंने इसे पहने रखा। लेग स्पिनर के पिता केके चहल ने बताया है कि उनके बेटे ने चश्मा सावधानी को बतते हुए पहना था।

चहल के पिता ने कहा कि दौरे पर जाने से पहले आंखों के विशेषज्ञय ने 27 वर्षीय चहल को सलाह दी कि उन्हें चश्म कुछ मोकों पर पहनना होगा ।