×

Yuzvendra chahal ने किया खुलासा, बताया किस दिग्गज से सीखी लेग स्पिन गेंदबाजी करना

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के युजवेंद्र चहल की गिनती बेहतरीन स्पिनरों में होती है जो अपना जलवा दिखाते हैं। वैसे युवजेंद्र चहल लेग स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर हैं और इससे कई बार वह बल्लेबाजों को परेशान करने का काम करते हैं।वैसे हाल ही में युवजेंद्र चहल ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें किस दिग्गज गेंदबाज को देखकर लेग स्पिन गेंदबाजी सीखी। चहल ने कहा कि जब मैंने शेन वॉर्न की गेंदबाजी के वीडियो देखने शुरु किए तब मुझे पता चला कि लेग स्पिन क्या होती है । वह मेरे आदर्श हैं और मैं उनके जैसी गेंदबाजी करना चाहता हूं।मैं जिस तरह से बल्लेबाज को फंसाता था उससे में इसका आनंद लेता हूं। मैंने हमेशा उनका वीडियो देखकर उनसे सीखा है।

Aus vs Ind:शतक जड़ने के बाद गरजे Steve smith अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब

युजवेंद्र चहल ने यह भी बताया है कि साल 1993 में एशेज सीरीज में शेन वॉर्न ने जिसतरह से इंग्लैंड के बल्लेबाज माइक गैटिंग को आउट किया था, वह गेंद हर एक लेग स्पिर की ड्रीम गेंद हैं। बता दें कि तब मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर वॉर्न ने अपनी इस गेंद पर गैटिंग को आउट किया था।

IPL 2021 की नीलामी से पहले इस बड़े खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है CSK

बता दें कि चहल पहले मध्यम तेज गेंदबाज थे लेकिन बाद में अपने पिता की सलाह पर उन्होंने लेग स्पिन करना शुरु कर दिया । आज वह बेहतरीन गेंदबाज के रूप में भारतीय स्पिन विभाग को मजबत करने काम करते हैं। बता दें कि इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का खेल रही है। चहल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है और इसलिए वह टीम इंडिया से दूर हैं। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।

ENG के खिलाफ सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों की चोट Team India के लिए है सबसे बड़ा संकट