×

युवा शुभमन गिल ने इस दिग्गज को बताया अपना आदर्श, नाम जानकर हो जाएंगे खुश

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) पिछले दिनों भारतीय वनडे टीम के लिए डेब्यू करने वाले शुभमन गिल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं। जिन्हें भविष्य का स्टार क्रिकेटर समझा जा रहा है। शुभमन गिल बल्लेबाज़ों में तकनीकी रूप से काफी ज्यादा सक्षम हैं।  बता दें की शुभमन गिल अपना आदर्श महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को मानते हैं उनका कहना है कि धैर्य और संयम कैसे रखना है ये उन्होंने राहुल द्रविड़ से सीखा है। द्रविड़ इस समय अंडर 19 और भारत ए के कोच हैं । पिछले साल ही द्रविड़ के मार्ग दर्शन में ही भारतीय अडर 19 टीम ने विश्वकप खिताब पर कब्जा किया था।

 वहीं गिल भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान शुभमन गिल ने कहा – मैं उनसे काफी प्रभावित हूं दो साल पहले पहचान हुई थी जब छोटा था तो उनकी बल्लेबाज़ी को ध्यान से देखता था वहीं से सीखा।

 यही नहीं शुभमन गिल ने आगे बताया कि राहुल द्रविड़ ने उनकी बल्लेबाजी़ को सुधारने में मदद की। किस शॉट को किस तरह से खेलना है ये उन्होंने द्रविड़ से बेहतर तरीके से सीखा है। गिल के साथ ही कहना है कि द्रविड़ हमेशा सलाह देने के लिए उपलब्ध रहते हैं। गौरतलब है कि आगामी वनडे विश्वकप में  शुभमन गिल को मौका दिया जाएगा यह नहीं इस बारे  में कुछ कहा नहीं जा सकता है। पर इस बड़े टूर्नामेंट में भारत को एक अतिरिक्त ओपनर बल्लेबाज़ की जरूरत रहने वाली है और  उसकी कमी को शुभमन गिल पूरा कर सकते हैं।