×

World Test Championship: प्वाइंट्स टेबल में अचानक हुआ बदलाव, जानिए क्यों दूसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अचानक बदलाव हुआ है और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है। सबसे हैरानी वाली बात है कि सबसे ज्यादा प्वाइंट्स होने के बावजूद भी भारतीय टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

IPL 2021 के लिए Chris Gayle को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब के प्लान का हुआ खुलासा

दरअसल ऐसा इसलिए भी हुआ है कि आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव किया है और इसके बाद अंक तालिका में भी बदलाव हुआ है। बता दें कि इस वक्त अंक तालिका में भारतीय टीम के पास 360 अंक हैं और वह पहले स्थान पर है।

AUS vs IND: विराट की अनुपस्थिति में इन दो खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, हरभजन सिंह ने बताए नाम

वहीं ऑस्ट्रेलिया के 296 अंक हैं और वह भारत से 64 अंक पीछे हैं, पर अब आईसीसी द्वारा टेस्ट चैंपियनशिप के अंकों को तय करने के लिए नए नियमों की घोषणा की गई है। इस नियम के लागू होने के बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर जबकि कंगारू टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है।बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 सीरीज खेली हैं और टीम के जीत का प्रतिशत 75 फीसदी है।

AUS vs IND: विराट की अनुपस्थिति में इन दो खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी, हरभजन सिंह ने बताए नाम

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात की जाए तो 3 सीरीज खेलने के बाद उसके जीत का प्रतिशत 82.22 फीसदी है। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया भारत को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गई है। बता दें कि इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वह चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में अगर उसे जीत मिलती है तो उसे प्वाइंट्स टेबल में भी फायदा होगा और वह जल्द ही अंक तालिका में टॉप का स्थान हासिल कर सकती है।