×

Supernovas vs Velocity: वेलोसिटी ने जीता टॉस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2020 के बीच वुमेन्स टी 20 चैलेंज का आगाज 4 नवंबर से होने जा रहा है । बता दें कि इस टूर्नामेंट के पहले मैच के तहत सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच भिड़ंत होने जा रही है। बता दें कि यह टूर्नामेंट का पहला ही मैच है । यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल मैच में टॉस हो चुका है। वेलो सिटी ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

IPL 2020: मुंबई इंडियंस के इस गलत फैसले से KKR को टूर्नामेंट में हुआ बड़ा नुकसान

आज यहां सुपरनोवाज की कप्तानी जहां हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, वहीं वेलोसिटी की कप्तानी मिताली राज कर रही हैं। दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और इसलिए इनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता है।

ICC ODI Rankings: विराट कोहली और रोहित शर्मा का दबदबा बरकरार, जानें बाकी खिलाड़ियों का हाल

गौरतलब हो कि इससे पहले दोनों टीमें टूर्नामेंट के 2019 सीजन में 2 बार आपस में भिड़ीं थीं। तब लीग मैच के तहत सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को 12 रन से हराया था। वहीं, दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी पर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।सुपरनोवाज के लिए सबसे ज्यादा जेमिमा रोड्रिग्स ने 123 और हरमनप्रीत कौर ने 98 रन बनाए हैं।

IPL 2020 Records: लीग के 13 वें सीजन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ये पांच बल्लेबाज

वहीं सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अनुजा पाटिल और राधा यादव ने लिए हैं।वहीं वेलोसिटी के लिए डेनिले वाइट ने 3 मैच में 89 रन बनाए हैं। इसके कप्तान मिलाती राज ने 3 मैच में 69 रन बनाए हैं। वहीं विकेट लेने के मामले में टीम के लिए एमीलिया केर पहले और शिखा पांडे दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि केर ने 3 मैच में 6 बल्लेबाजों को आउट किया तो  वहीं शिखा ने 3 मैचों में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।

सुपरनोवास (प्लेइंग इलेवन): प्रिया पुनिया, चमारी अट्टापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (C), शशिकला सिरीवर्डीन, तान्या भाटिया (W), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, पूनम यादव, शकीरा सेलमैन, आयरा खंगा
वेलोसिटी (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, डेनिएल व्याट, मिताली राज (C), वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), सुने लूस
, मनाली दक्षिणिणी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, लेह कास्पेरेक, जहाँआरा आलम