जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बॉल टेंपरिंग मामले में फंसने के बाद स्टीव स्मिथ पर एक साल का बैन लगा था ,वहीं उनसे कंगारू टीम की कप्तानी भी छिन गई थी। अब स्टीव स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं लेकिन उन्हें दोबारा कप्तानी नहीं मिली है।
AUS vs IND: रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत में से किसे मिलना चाहिए पहले टेस्ट मैच में मौका
हालांकि स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाए जाने की बात उठती रही है । स्टीव स्मिथ ने खुद भी यह कहा है कि जो भी टीम के हित में होगा वह करने लिए तैयार हैं। वैसे इन सब तमाम बातों के बीच माइकल वॉन ने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि क्यों स्टीव स्मिथ को फिर से कंगारू टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए।
AUS VS IND : टेस्ट सीरीज़ से पहले कप्तान विराट कोहली की बढ़ी टेंशन, ये है बड़ी वजह
माइकल वॉन ने स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तानी दिए जाने की बात का समर्थन करते हुए कहा कि स्टीव स्मिथ की टी 20 प्रारूप में फॉर्म उतनी अच्छी नहीं है तो कम से कम उनको टेस्ट और वनडे क्रिकेट में टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए और उनका उपयोग करना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि टी20 क्रिकेट को छोड़ दें, लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट में या 50 ओवर के खेल में टिम पेन या आरोन फिंच में से कोई नहीं है तो उस मौके पर निश्चित रूप से स्टीव स्मिथ को कप्तानी करनी चाहिए।
AUS VS IND: इस वजह से भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा ऐतिहासिक
बता दें कि टिम पेन अपने करियर के अंतिम दौर में हैं और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए कप्तानी का विकल्प तलाशना होगा।बता दें कि इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।