जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। मयंक अग्रवाल आज टीम इंडिया के बेहतरीन टेस्ट ओपनर बन चुके हैं पर उन्हें पहली बार सालामी बल्लेबाज के रूप में मौका साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिला । दरअसल उस दौरे पर पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद कप्तान कोहली ने मयंक अग्रवाल पर भरोसा कर उन्हें ओपनिंग सौंपी थी।
विराट कोहली की इस पुरानी बात पर शोएब अख्तर ने अब दिया जवाब
एमसजी में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में मयंक अग्रवाल ने डेब्यू करते हुए हनुमा विहारी के साथ ओपनिंग की थी और 76 रन बनाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। यही नहीं मैच में टीम इंडिया को 137 रनों से जीत हासिल की थी और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। मयंक अग्रवाल उस प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं
युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए Tweet करके कही बड़ी बात
। वैसे हाल ही में कप्तान विराट कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि क्यों ऑस्ट्रेलिया में मयंक अग्रवाल को उन्होंने ओपनिंग के लिए चुना। बता दें कि विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ ही बातचीत में इन बातों का खुलासा किया है । उन्होंने कहा कि – मेरे लिए सबसे बड़ा मार्कर है कि कोई व्यक्ति खेल खेलने के लिए कैसे पहुंचता है ।
यूएई में हुए IPL में ये रहे हैं सर्वश्रेष्ठ टॉप पांच गेंदबाजी प्रदर्शन
कोहली ने आगे कहा कि तो एक लड़का मुश्किल हालातों में उतरना चाहता है वे या तो सिर ऊंचा करके वापस आगे या फिर सीखेंगे, इसमें कोई नुकसान नहीं होगा। इसलिए यह मेरे लिए अहम बात है । मैंने आपको( मयंक अग्रवाल) आरसीबी के लिए खेलते देखा था तब भी आप इंटरनेशनल गेंदबाजों को पूरी दृढ़ता के साथ खेलें और आप कुछ समय के लिए प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में शानदार कर रहे थे। बता दें कि विराट कोहली मयंक अग्रवाल के नजरिए से प्रभावित हुए थे और उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी अच्छा किया था । इसलिए कोहली ने उन्हें मौका दिया।