×

आखिर क्यों Imad Wasim ने PSL 2020 के खिताब जीतने का क्रेडिट दिवंगत डीन जोंस को दिया

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के फाइनल मैच में कराची किंग्स ने 5 विकेट से लाहौर कलंदर्स को मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए।

AUS vs IND: लंबे वक्त के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरेंगे Cheteshwar Pujara, इस बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी नजरें

वहीं इसके जवाब में कराची किंग्स ने बाबर आजम के नाबाद अर्धशतक के दम पर 18.4 ओवर में 5 विकेट खोते हुए 135 रन बनाकर जीत अपने नाम की । मुकाबले के बाद कप्तान इमाद वसीम ने अपनी टीम को चैंपियन बनाने का श्रेय दिवंगत डीन जोंस को दिया। टीम के खिताब जीतने के बाद इमाद ने कहा -इसका श्रेय डीन जोंस को जाता है।

AUS VS IND, Test series : विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को बनाया जाना चाहिए कप्तान, जानिए किसने की ये मांग

उन्होंने हमें जो सिखाया, वो दुनिया में बहुत कम कोच कर सकते हैं। बता दें कि 59 वर्षीय जोंस कराची टीम के कोच थे और उनका इसी साल सितंबर में देहांत हो गया था।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर रहे डीन जोंस ने कराची किंग्स से पहले लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की कोचिंग की जिम्मेदारी  भी ली थी एक तरह से पीसीएल से उनका नाता रहा।

Team India के लिए गुड न्यूज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी

पीसीएल के पांचवें सीजन  कोरोना वायरस की वजह से  पूरा नहीं हो पाया था इसलिए वह फ्रेंचाइजी के साथ अपनी सेवाएं जारी नहीं रख पाए। हाल ही जब उनका निधन हो गया था तो कराची किंग्स की कोचिंग की जिम्मेदारी वसीम अकरम ने संभाली । यही वजह है कि इमाद वसीम ने प्लेऑफ मैचों में जोंस की जगह लेने वाले पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेट वसीम अकरम को भी जीत का श्रेय दिया। गौरतलब है कि कराची किंग्स का मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा और खिलाड़ी ने भी टीम को चैंपियन बनाने में अपना योगदान दिया।