×

IPL 2020 टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या ने क्यों नहीं की गेंदबाजी? कप्तान रोहित ने किया खुलासा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। हार्दिक पा्ंड्या आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के अहम ऑलराउंडर हैं,जो गेंद और बल्ले से अपनी टीम के लिए योगदान देते हैं। आईपीएल 2020 में हार्दिक पांड्या ने कई शानदार पारियां तो खेलीं, लेकिन वह गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए।

AUS VS IND : आस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे Rohit Sharma, सिर्फ एक सीरीज में खेलेंगे

हार्दिक पांड्या को लेकर हर किसी के मन में यही सवाल है कि वह गेंदबाजी करते हुए क्यों नजर नहीं हैं । वैसे टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बताया है कि हार्दिक पांड्या क्यों गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए।रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने की बड़ी वजह बताई है ।

IPL 2020: फाइनल में दिल्ली के खिलाफ भिड़ंने से पहले मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी

रोहित शर्मा ने कहा, वह अभी गेंदबाजी करने में सहज महसूस नहीं कर रहा है और हमने पूरा फैसला उस पर छोड़ दिया है। अगर वह सहज महसूस करता है तो उसे गेंदबाजी करने में खुशी होगी लेकिन अभी वह ऐसा महसूस नहीं कर रहा है । उसे कुछ परेशानी है। साथ ही

India Tour of Australia: अब इस शर्त पर ही रोहित शर्मा को टीम इंडिया में मिलेगी एंट्री

उन्होंने कहा , अगर वह गेंदबाजी करता तो बहुत अच्छा रहता लेकिन पूरे सत्र में हमने उसे इस स्थिति में रखा कि वह अपने शरीर का ध्यान रख सके और उसने ऐसा बहुत अच्छी तरह से किया । हमने हर तीन चार मैचों में उसका आकालन किया और हमने उससे बात की कि वह क्या चाहता है। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ समय अच्छा समय नहीं रहा है और उन्हें अपनी पीठ की चोट की वजहसे क्रिकेट दूर रहना पड़ा है। पिछले साल अक्टूबर में उनकी सर्जरी भी की गई थी।