जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। अगले साल टी 20 विश्व कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसे कप्तान बनाया जाना चाहिए, इसको लेकर बहस जारी है। अब बीते दिन ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पार्थिव पटेल ने भी इस मामले में अपनी राय दी है।
Sourav Ganguly अभी बने रहेंगे BCCI अध्यक्ष, बड़ी वजह आई सामने
पार्थिव पटेल ने इस मामले में बात करते हुए कहा, रोहित शर्मा ने दिखाया है कि वह टीम को खड़ा कर सकते हैं। उन्होंने हमें दिखाया है कि एक टूर्नामेंट कैसे जीता जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि एक प्रारूप की कप्तानी उन्हें देने से कोई नुकसान होगा। बता दें कि रोहित शर्मा ने इस साल आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांचवां खिताब दिलाया और तब से ही कहीं ना कहीं रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की मांग तेज हुई है।
इस मामले में Virat Kohli ने Rohit Sharma को पछाड़ा, खास रिकॉर्ड की बराबरी की
पार्थिव पटेल ने साथ ही कहा कि रोहित काफी टूर्नामेंट्स जीत चुके हैं और यह देखना मजेदार होगा कि वह दबाव में किस तरह से फैसला लेते हैं । हर सीजन में मुंबई इंडियंस के पास सेटेल टीम नहीं होती है, लेकिन उन्होंने दिखाया है कि वह टीम और खिलाड़ियों को खड़ा कर सकते हैं और नतीजे भी दे सकते हैं।
South Africa का दौरा रद्द कर सकता है श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड, बड़ी वजह आई सामने
मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को देखते हुए पार्थिव पटेल चाहते हैं कि उन्हें टीम इंडिया की टी 20 कप्तानी सौंप दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से अगर टी 20 विश्व कप खेलने के लिए रोहित शर्मा फिट रहते हैं तो उनको टूर्नामेंट में टीम की कमान सौंप दी जानी चाहिए।