×

किसे लगता है कि वर्ल्ड कप में भारत के ‘ट्रंप कार्ड’ होंगे मोहम्मद शमी!

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड में विश्वकप शुरु होने में बहुत कम समय है। जल्द दुनिया भर की टीम ख़िताबी जंग के लिए तैयार हो जाएंगी। उससे पहले भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज़ करसन घावरी को लगता है कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले आगामी वनडे विश्वकप में देश के लिए अहम गेंदबाज़ होंगे ।

 बता दें की घावरी ने कहा कि शमी के पास विरोधी बल्लेबाज़ों को परेशान करने के लिए कई तरह की गेंदें हैं। घावरी ने आगे कहा – गेंदबाज़ के रूप में शमी में सुधार हुआ है और जब उनका ध्यान क्रिकेट पर अधिक है पिछले दो साल में उनके साथ जो भी हुआ उसके बाद उन्होंने काफी मजबूत वापसी की है। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी कर रहे हैं।   यह पूछने कि क्या शमी विश्वकप टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। घावरी ने कहा शत प्रतिशत। यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा उन्हें विश्वकप के लिए भारतीय टीम में होना चाहिए क्योंकि इंग्लैंड के हालात में वह अहम गेंदबाज़ होंगे ।   गौरतलब है कि पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में ही शमी ने अपने वनडे क्रिकेट में 100विकेट पूरे किए हैं। यही नहीं वह पांच मैचों की सीरीज में मैन ऑफ दी सीरीज रहे हैं । इसके अलावा एक अन्य पूर्व तेज गेंदबाज़ ने कहा कि शमी किसी भी कप्तान की पसंद होंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि अब इस तेज गेंदबाज़ के प्रदर्शन में निरंतरता है। भारत की विराट  की अगुवाई में विश्वकप में भाग लेगा । जिसका आाज 30 मई से होने जा रहा है।