×

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से खेले या नहीं, CoA आज करने वाला है फैसला!

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) पुलवामा हमले के बाद बहस जारी है कि भारत को विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं। बता दें की सप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति शुक्रवार को  इस मुद्दे पर बैठक करेगी। इंग्लैंड में आयोजित होने वाले विश्वकप में भारत और पाकिस्तान को 16 जून को मैनचेस्टर में एक दूसरे के खिलाफ खेलना है।

 इसके साथ ही कई दिग्गज क्रिकेटरों ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि वह पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर करे। ख़बरों में यह बात कही है कि बोर्ड की प्रशासकों की समिति आज एक बैठक कर इस मुद्दे पर विचार करेगी और देखेगी कि इसको लेकर क्या कदम उठाए जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो मुताबिक सीओए की आज होने वाले मीटिंग में आगे उठाए जाने वाले कदम पर चर्चा होगी ।   और इस संबंध में खेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से सलाह मांगी जाएगी। बीसीसीआई इस मुद्दे पर सामूहिक और जवाबदेही वाला फैसला लेगा कि पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट संबंध में क्या कदम उठाए जा सकते हैं। गुरूवार को ही सीओए को एक नया सदस्य मिला है।   सुप्रीम कोर्ट लेफ्टिनेंट जनरल रविंद्र थोडगे, जो भारतीय सेना में मास्टर जनरल ऑर्डनंस के दम पर रह चुके हैं। थोडगे को सीओए में अपनी पहली इस मीटिंग गंभीर मसले पर मीटिंग करनी होगी। हालांकि नागपुर में रहने वाले थोडगे इतने कम समय में उपस्थित नहीं होंगे। लेकिन ऐसी उम्मीद जाई जा रही है कि सीओए के बाकी दो सदस्य विनोद राय और डायना इडुल्जी इस गंभीर मसले पर उनकी राय जरूर लेंगे।