×

वेस्टइंडीज को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच सीरीज से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) बता दें की वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी केमार रोच कमर की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें की स्कैन के बाद रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी कमर में स्ट्रेस रिएक्शन है। हालांकि क्रिकेट वेस्टइंडीज को उम्मीद है कि उनको स्ट्रेस फ्रेक्चर ना हो।

 80 वनडे खेल चुके रोच विंडीज टीम में गेंदबाज़ी का विभाग हिस्सा हैं । वेस्टइंडीज टीम यह भी उम्मीद कर रही है कि वह विश्वकप से पहले फिट हो जाएंगे । अभी ख़बर है कि बोर्ड ने उनके विकल्प के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि सीरीज के खत्म होने से पहले आंद्रे रसेल को शामिल किया जा सकता है।   क्योंकि वह भी काफी वक्त से बाहर चल रहे हैं । गौरतलब है कि चोट से पहले रोच ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 18 विकेट लेने का काम किया है। यही नहीं उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। वेस्टइंडीज का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में काफी शानदार रहा था उसने 2-1 से जीत दर्ज की थी ।   जबकि पहले वनडे मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।पहले वनडे में मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने 360 रनों की विशाल स्कोर खड़ा किया था पर फिर भी वह जीत दर्ज नहीं कर पाई। यहां वेस्टइंडीज केलिए क्रिस गेल ने 135 रनों की तूफानी पारी खेली । और उन्होंने अपनी पारी में 12 छक्के भी जड़े थे जिसकी  चर्चा भी जारी है ।