जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी नटराजन की गेंदबाजी से हर कोई प्रभावित है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वनडे और टी 20 में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी नटराजन टीम इंडिया के लिए एक्सफैक्टर साबित हुए हैं। यही वजह है कि दिग्गज खिलाड़ी भी नटाराजन से प्रभावित हैं।
LPL 2020 में Mohammad amir ने रचा इतिहास ,टूर्नामेंट ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तो टी नटराजन को अगले साल होने वाली टी 20 विश्व कप में खेलता देखना चाहते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि अगले साल टी 20विश्व कप में नटराजन को जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ भारतीय टीम में रखा जाना चाहिए।
AUS vs IND ,3rd T20I:टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
एक क्रिकेट टॉक शो में बात करते हुए सहवाग ने कहा, अगर बुमराह और भुवी के साथ नटराजन को मौका मिला तो भारत के पास टी 20 विश्व कप के लिए काफी मजबूत गेंदबाजी लाइन अप होगा। टी 20 प्रारूप में एक गेंदबाज अगर आज कम रन दे रहा है तो कल उसकी ज्यादा धुनाई हो सकती है।
AUS vs IND ,3rd T20I: धमाकेदार प्रदर्शन कर ये तीन भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं मैन ऑफ द मैच
मगर नटराजन हर काम बेहतर ढंग से कर रहे हैं। चाहे यॉर्कर हो या धीमी या फिर लेंथ गेंद । बुमराह में भी यही गुण हैं। साथ ही उन्होंने कहा , नटराजन को इस दौरे के बाद महसूस होगा कि उनके करियर में कितना बड़ा बदलाव आया है। लोग उनसे सीखना चाहेंगे और अब उनके जैसे बनना चाहेंगे।वैसे टी नटराजन ने में टीम इंडिया अपना भविष्य देख रही है लेकिन क्या वह अगले साल होने वाली टी 20 विश्व कप की योजना में शामिल होंगे । यह तो देखने वाली बात रहती है।