जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा को नहीं चुने जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि टीम के चयनकर्ताओं ने चोट के चलते रोहित शर्मा को जगह नहीं दी । पर बीते दिन आईपीएल में रोहित शर्मा फिट नजर आए और हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने भी उतरे ।
IPL 2020 Qualifiers1: मुंबई इंडियंस से डरती हैं सभी टीमें, जानिए किसने कही ये बात
अब ऐसे में एक बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा जब फिट होने वाले थे तो उन्हें कंगारू दौरे की टीम् से क्यों बाहर किया गया। रोहित शर्मा की चोट को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इन सब बातों के बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री पर निशाना साधने का काम किया है।
IPL 2020 के बाद कौन सी फ्रेंचाइजी टीमें अपने कोचिंग स्टाफ में कर सकती हैं बदलाव
वीरेंद्र सहवाग ने अपने बयान में कहा, मुझे नहीं लगता है कि ऐसा संभव हो सकता है कि रवि शास्त्री को रोहित की चोट के बारे में कोई जानकारी ना हो। वह चयन समिति का हिस्सा नहीं थे, लेकिन चयनकर्ता एक या दो दिन पहले ही उनकी राय जरूर लेते होंगे कि इस बारे में वो क्या सोचते हैं।
Supernovas vs Velocity: वेलोसिटी ने जीता टॉस , देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गौरतलब है कि रोहित का चयन नहीं होने के बाद रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि वह चयन समिति का हिस्सा थे इसलिए रोहित शर्मा का शामिल करना या नहीं करने का फैसला उनका नहीं था। रवि शास्त्री के इस बयान पर सहवाग ने भी प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा, मैं रवि शास्त्री के इस बयान से सहमत नहीं हूं कि वह चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं।सहवाग ने साथ ही कहा कि रवि शास्त्री चयन समिति का हिस्सा नहीं है तो भी रोहित शर्मा के चयन को लेकर उनसे बात की ही जाती ।