×

Virat Kohli की सलाह से बेहतर बल्लेबाज बना यह कैरेबियाई खिलाड़ी, खुद किया खुलासा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है । विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जिनसे युवा खिलाड़ी प्रेरणा लेते हैं। अब तक विराट कोहली ने कई युवा खिलाड़ियों को टिप्स देकर उनके करियर को निखारा है।

IND VS ENG:भारतीय खिलाड़ियों ने पास किया पहला कोरोना टेस्ट तो BCCI ने दिया ये बड़ा तोहफा

हाल ही में कैरेबियाई खिलाड़ी जर्मेन ब्लैकवुड ने खुद यह बताया है कि विराट कोहली की एक सलाह ने उन्हें बेहतर बल्लेबाज बनाया। ब्लैकवुड ने बताया कि कैसे विराट की सलाह से टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी का अप्रोच बदल गया और वह एक बेहतर बल्लेबाज बन गए।जर्मेन ब्लैकवुड ने बताया कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अप्रोच और माइंडसेट को बदला दिया।

ENG के ओपनर बल्लेबाज ने बताया, भारत में कैसी मिल सकती है पिच

कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी को लेकर सलाह लेना पसंद नहीं करते हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में विराट से बात की । जर्मेन ब्लैकवुड ने कहा , मैंने विराट से सोशल मीडिया पर बात की है और जब वह वेस्टइंडीज के दौरे पर आए थे तो मैंने उनसे पूछा था कि वह किस तरह से अपनी हाफसेंचुरी को सेंचुरी में बदलते हैं।

पहली बार फ्लाइट में नजर आए Hardik Pandya के बेटे अगस्त्य, सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर

जर्मेन ब्लैकवुड ने बताया कि विराट कोहली ने सलाह दी है कि मैदान पर कुछ समय बिताओ अगर आप कुछ समय बिताओगे तो आपके रन बनेंगे। जर्मेन ने यह बात मानी है कि मेरी सलाह से माइंडसेट बिल्कुल बदल गया।बता दें कि जर्मेन ब्लैकवुड ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं उनके खाते में 32.53 की औसत से कुल 1789 रन दर्ज हैं। ब्लैकवुड के खाते में फिलहाल दो सेंचुरी और 13 हाफसेंचुरी दर्ज हैं।जर्मेन ब्लैकवुड को वेस्टइंडीज के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है।