×

IND VS AUS: रनमशीन कोहली का 64 वां शतक, एडिलेड में दो वनडे सेंचुरी जडने वाले पहले भारतीय बने

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में मेहमान टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया है । बता दें की मुकाबले में कंगारू कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फैसला लिया था और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 298 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 131 की पारी शॉन मार्श  और 48 रनों का योगदान ग्लेन मैक्सवेल ने दिया ।

 वहीं 299 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49.2 ओवर 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ।इस दौरान कोहली की 104 की पारी और धोनी ने 55 रनों का योगदान दिया । इस मुकाबले में विराट कोहली का वनडे क्रिकेट का 39 वां शतक रहा है।  यही नहीं विराट कोहली का यह एडिलेड के मैदान पर दूसरा वनडे शतक है। उन्होंने चार साल पहले विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को इसी मैदान पर शतक जमाया था । विराट ने तब यहां 107 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया ने वह मैच 76 रनों से जीता था ।  विराट कोहली के अलावा भारत के दो बल्लेबाज़ सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भी एडिलेड में शतक लगा चुके हैं। गांगुली ने यहां साल 2000 में ही 141 रन बनाए थे। वहीं वीवीएस ने 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 131 की पारी खेली थी।  तीनों क्रिकेट प्रारूप की बात की जाती है तो सबसे ज्यादा 100 शतक तेंदुलकर के नाम हैं।वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम 71 हैं। इसके बाद विराट कोहली अब 64 शतक के साथ तीसरा नंबर आ गए हैं ।कोहली ने जो 64 शतक लगाए हैं उनमें से 25 टेस्ट शतक हैं जबकि 39 वनडे शतक हैं ।