×

IND VS AUS: कंगारुओं के खिलाफ रनमशीन कोहली का बल्ला जमकर चलता है, ये बात है सबूत

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ने जा रहा है पहले दोनों टीमों के बीच टी 20 और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी। 24 फरवरी से आगाज हो रहा है। वैसे कप्तान कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में और उनका रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतरीन रहा है।बतादें की टी 20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने 61 के औसत से 488 रन बनाए हैं। यही नहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 रन बनाने के करीब हैं ।

 विराट कोहली ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने पिछले टेस्ट और वनडे में जमकर रन बनाए। हालांकि टी 20 जरूर उन्होंने कमाल नहीं किया है।कोहली ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टी 20 की बेस्ट पारी खेली थी । उन्होंने मोहाली में रन नाबाद बनाए थे ।  उस वक्त मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए । वहीं भारत ने टारगेट का पीछा करते हुए जल्दी विकेट खो दिए थे।भारत को फिर अंतिम 6 ओवरों में 67 रनों की जरूरत थी । विराट कोहली 30 गेंदों में 35 रन बनाकर खेल रहे तो उनके साथ क्रीज पर धोनी थे ।  कोहली ने मुकाबले के 18 वें ओवर में 19 रन बनाकर जीत के करीब पहुंचाया और भारत ने जीत दर्ज की। एक तरह से विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो भारत को मुश्किल से  मुश्कििल  परिस्थितियों में जीत  दिलाने का काम कर सकते हैं । कोहली रिकॉर्ड यही बताता है कि  दो टी 20 मैचों में वह कंगारू टीम पर हावी रहेेंगे। वैसे भी विश्वकप से पहले कोहली अपना जलवा  यहां जरूर दिखाना चाहेंगे । पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से विराट कोहली ने आराम लिया था।