×

VIDEO: 8 से ज्यादा पारियां खेलने के बाद चला लोकेश राहुल का बल्ला, सिडनी में जड़ा अर्धशतक

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इलेवन के बीच जारी अभ्यास मैच में केएल राहुल फिफ्टी लगाई है। बता दें की सिडनी में खेले जा रहे इस मुकाबले के चौथे दिन शानिवार को भारतीय टीम दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी। इस दौरान केएल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग करने आए।

केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगा दिया । उन्होंने 9 से ज्यादा पारियां खेलने के बाद अर्धशतक लगाया। इससे पहले वो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे इस वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी । बता दें की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले भारत मैच खेल रही है जिसमें भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए ।

वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने पहली पारी में 544 रन बनाए । अब भारतीय टीम चौथे दिन दूसरी पारी खेल रही है इसमें राहुल ने 79 गेंदों सामना करते हुए अर्धशतक पूरा किया वो 78 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल रहे थे । इसके बाद उन्होंने डेनियल की गेंद पर चौका जड़कर यहां अपना अर्धशतक पूरा किया ।

गौरतलब है कि केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म का सामना कर रहे थे पर इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका दिया जा रहा था जिसका फायदा उन्होंने अब जाकर उठाय। बता दें की राहुल ने अपनी पिछली 8 इंटरनेशनल पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया । इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ नाबाद 33 रन रहा। यही नहीं वह एक बार तो बिना खाता खोले भी हुए आउट हुए। राहुल अभ्यास मैच की पहली पारी में भी 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।