×

साल 2017 के टेस्ट क्रिकेट में इन बल्लेबाजों का बल्ला रहा है खामोश, यहां हैं 10 खिलाड़ियों की लिस्ट!

 

यहां हैं दस फ्लॉप बल्लेबाज जो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

 मार्टिन गुपटिल: इनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। टेस्ट मैचों में इन्होंने कुल 47 मैचों में से 18 पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने मात्र 298 रन ही बनाए हैं।  

 युवराज सिंह:- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही वह टीम में गायब रहे और अफ्रीका के दौरे में भी उनके बल्ले का जलवा देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि वे टीम शामिल नहीं है ।

 अजिंक्य रहाणे:- इस साल इनका बल्ला शांत रहा। इन्होंने इस साल मात्र 34.02 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेंगी इन पर निगाहें।

 एलिस्टर कुक:-इस साल का इनका प्रदर्शन कुछ निराशाजनक रहा। इन्होंने हाल ही में कुल तीन टैस्ट मैचों में 6 पारियां खेली जिनमें इन्होंने मात्र 85 रन ही बनाए इसके कारण इनकी टेस्ट और वनडे दोनो की रैकिंग प्रभाव पर पड़ा, इनका स्थान 11वें से सीधा 14वें पर आ गया। पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा टीम में बने रहने के लिए करनी पड़ेगी मे्हनत, बचाव में आये इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट

 

जे.पी डुमनी  :-बेहतरीन आलरॉउडरों में से जाने वाले जे.पी का बल्ला आज कल टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में अच्छा नहीं चल रहा। इन्होंने कुल 14 पारियों में मात्र 200 रन ही बनाये हैं।

एंजेलो मैथ्यूज:-यह श्रीलंका के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो टीम में इस वक्त मौजूद हैं और इनका प्रदर्शन भी टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं है। टेस्ट फॉर्मेट की रैंकिग में सर्वश्रेठ 15 बल्लबाजों में भी इनका नाम शामिल नहीं है।

 रविंद्र जडेजा:-टीम इंडिया के एक लौते सबसे सफल ऑलराउडंर जो  कि सिर्फ टेस्ट फार्मेट में ही नजर आतें है । तब भी बल्लेबाजी वे 55वी रैंकिग पर है।

 तमीम इकबाल:- टेस्ट फारमेट के नामी बल्लेबाजोंल से एक बंग्लादेश के तमीम इकबाल का भी नाम शामिल है। परंतु यह भी अपनीब बेकार फार्म से जूझने के कारण इनकी रैंकिग में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। वे अब 15वें से खिसकर सीधा 20वें स्थान पर आ  गए हैं।

 फाफ डु प्लेसिस:-यह टीम में काफी समय से गायब रहे हैं । परन्तु भारत के   खिलाफ मिलेगा इनको मौका।  शाकिब अल हसन:– बंग्लादेश के आलराउडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन अपने बेकार फार्म की वजह से रैगिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है।