×

Ind vs Eng T20: मैदान में टॉस के लिए उतरते ही स्मृति मंधाना के नाम जुड़ा यह रिकॉर्ड

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) गुवाहाटी में सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही स्मृति मंधाना ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें की वह महिला या पुरुष में वह टी 20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र की भारतीय कप्तान बन गईं हैं।

 स्मृति मंधाना ने 22 साल 229 दिन की उम्र में टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम  की कमान संभाली । बता दें की भारतीय महिला टी 20 क्रिकेट टीम का नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर टखने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी 20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था उन्होंने 2010 में 23 साल 197 दिन की उम्र में टी 20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी की थी।   वहीं महिला खिलाड़ियों में यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था। हरमनप्रीत ने 23 साल 237 दिन की उम्र में टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कमान संभाली थी। बता दें की माना जा रहा है कि भारत अगले साल होने वालेटी 20 विश्व कप केलिए तैयारी शुरु कर देगा।   बता दें की आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में अगले साल 21 फरवरी से 8 मार्च तक किया जाएगा। इस संदर्भ में स्मृति मंधाना ने कहा कि टीम ने आगामी टी 20 विश्व कप मैच के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। और अगले छह से आठ महीने में टीम संयोजन को लेकर काफी कुछ तय हो जाएगा।उन्होंने कहा – मैंने और रमण सर ने उन चीजों पर बात की,जिसकी कमी न्यूजीलैंड दौरे पर खली। यह काफी रोमांचक समय है क्योंकि हमारे पास युवा टीम है।