जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।कंगारू दिग्गज इयान चैपल विराट कोहली नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के मुरीद हो गए हैं।इयान चैपल को अजिंक्य रहाणे एक शानदार कप्तान लगते हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आक्रामक शैली भारतीय टीम को रास आएगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों के सीरीज के पहले मुकाबले के बाद नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते भारत लौट आएंगे।
T20 WC 2021 के लिए विराट या रोहित में से किसे होना चाहिए कप्तान, जानिए पार्थिव पटेल की राय
ऐसे में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैचों के तहत अजिंक्य रहाणे ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।इस टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले इयान चैपल ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर बात की है। इयान चैपल ने उस वक्त को भी याद किया जब मार्च 2017 के दौरान धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
Sourav Ganguly अभी बने रहेंगे BCCI अध्यक्ष, बड़ी वजह आई सामने
इयान चैपल को उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की कप्तानी शानदार लगी थी। इयान चैपल ने अब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की कुछ बातों को याद किया है।उन्होंने कहा कि मुझे उनकी कप्तानी कुछ बातें याद हैं, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वॉर्नर हावी होकर खेल रहा था। वह कुलदीप यादव को लेकर आए और डेविड वॉर्नर पवेलियन भेज दिया।
इस मामले में Virat Kohli ने Rohit Sharma को पछाड़ा, खास रिकॉर्ड की बराबरी की
साथ ही यह भी बताया है कि कैसे लक्ष्य को पीछा करते हुए उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी अपनी टीम के लिए की थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा । टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में डे- नाइट टेस्ट मैच के रूप में होगा।