×

इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया, क्यों धोनी टीम इंडिया के लिए हैं महत्वपूर्ण

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)। बता दें की महेंद्र सिंह धोनी को वनडे और टी 20 से बाहर किए जाने की अटकलों पर के बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बीसीसीआई को सांकेतिक चेतावनी देते हुए कहा है कि धोनी के पास अभी टीम इंडिया को देने के लिए काफी कुछ बाकी है।   उनका परोक्षरूप से यही कहना था कि विश्वकप के लिए तैयारी कर रही भारत धोनी को हटाने का दांव ना खेले। ऐसा करना टीम के लिए खतरनाक हो सकता है ।इसके साथ ही गौतम गंभीर ने कहा कि – यहां उम्र से कोई लेना देना नहीं है। टीम को रिजल्ट चाहिए जो धोनी दे रहे हैं।   उनकी इंग्लैंड और एशिया कप की विकेटकीपिंग को देखकर दुनिया के क्रिकेटर तारीफ कर रहे हैं। वर्तमान समय में धोनी विश्व के सफल विकेटकीपरों में अहम स्थान रखते हैं। ऐसे में उनकी बल्लेबाजी की आलोचना की जाती है तो पूरी तरह से गलत है ।   टीम में उनकी असली भूमिका विकेटकीपर की है ना की बल्लेबाज की । बल्लेबाजी तो उनकी प्लस प्वाइंट है। इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि बल्लेबाजी को लेकर फैसला किया जाता है तो भारत के हाथ से एक विश्वस्तरीय विकेटकीपर निकला जाएगा ।   जिस ऋषभ पंत की बात की जा रही है वह बेतरह खिलाड़ी बन सकता है अभी वह अच्छा बल्लेबाज है। गौरतलब है कि   हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है कि उसमें महेंद्र सिंह धोनी  के साथ साथ ऋषभ पंत को भी मौका दिया जा  सकता है । इसलिए माना जा रहा है कि  धोनी के विकल्प तलाशे जाने लगे हैं ।

क्या आने वाले समय में ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प बन सकते हैं कमेंट करके जरूर बताएँ