×

ये 3 गलती नहीं सुधरी तों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सीरीज हार जाएगा भारत

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी से टी 20 सीरीज का आगाज होने वाला है । दोनों टीमों के बीच दो टी 20 मैच खेलें जाएंगे । यहां भारत बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगा। पर हम यहां तीन गलतियां बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर भारत ने नहीं सुधारा तो वह टी 20 सीरीज हार भी सकता है।

 पहली गलती – विराट कोहली अगर तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी नहीं करेंगे तो इसकी बड़ी कीमत सीरीज में टीम को चुकानी पड़ सकती है । बता दें की पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी जा रही है ।   दूसरी गलती – वैसे तो भारतीय टीम के पास गेंदबाज़ों की गहराई है पर कौन से गेंदबाज़ टी 20 के लिए फिट रहेंगे यह बात भी देखने वाली रह जाती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे गेंदबाज़ी प्लान के साथ भारत अगर नहीं उतरता है तो वह सीरीज हार भी सकता है।   तीसरी गलती – मध्यक्रम में उचित तालमेल बनाने की जरूरत भारत को यहां रहने वाली है अगर टी 20 मैचो में कोहली का क्रम बदला जाता है तो बाकी खिलाड़ियों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा इसलिए मध्यक्रम में फिट रहने वाले बल्लेबाज़ों को ही  मौका दिया जाना सही रहेगा। तब जाकर ही ऑस्ट्रेलिया के ऊपर शिकंजा कसा जा सकता है ।  गौरतलब है कि अंतिम  बार कंगारू धरती पर ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और   भारत टी 20 सीरीज खेली थी जो 1-1 से ड्रॉ होकर खत्म हुई थी वहीं भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बीते दिनों ही  टी 20 सीरीज गंवाई है इसलिए उसका यहां वापसी करना भी चुनौतीपूर्ण होगा।