×

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में अपना जलवा दिखाएंगे टीम इंडिया के ये दिग्गज खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी का आयोजन कराने की तैयारी है। बता दें कि यह टूर्नामेंट अगले साल जनवरी से आयोजित होगा जिसके लिए बायो बबल बनाया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को कोरोना से बचाया जा सके। वैसे हम यहां उन खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं जो टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में अपना जलवा दिखाएंगे।

AUS vs IND: रिकी पोंटिंग की बड़ी भविष्यवाणी , बताया- ये टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज

युवराज सिंह – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विदेशी लीगों में भी खेल चुके युवराज सिंह अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाएंगे । बता दें कि युवराज सिंह को पंजाब ने अपनी संभावित टीम में शामिल किया है।

Kane Williamson के घर आई नन्ही परी, Virat Kohli ने इस अंदाज में दी बधाई

 

सुरेश रैना – भारत के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। आईपीएल में अपना जलावा दिखा चुके सुरेश रैना इस बार सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में अपनी राज्य की टीम यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Aus vs Ind 1st Test LIVE: पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम, डिनर ब्रेक तक भारत ने गंवाए दो विकेट


एस श्री संत – श्रीसंत टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर हैं। उन पर आईपीएल में फिक्सिंग मामले के तहत बैन लगाया था । हालांकि प्रतिबंध खत्म होने के बाद अब वह वापसी के लिए तैयार हैं। श्रीसंत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम केरल का प्रतिनिधित्व करेंगे।


दिनेश कार्तिक – टीम इंडिया से पिछले एक साल बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाएंगे। कार्तिक को तमिलनाडु की संभावित टीम में शामिल किया गया है।


मुरली विजय – भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने भी लंबे वक्त से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।हाल ही में आईपीएल में भी उन्होंने ज्यादा मौका नहीं मिले, लेकिन अब सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट वह नजर आएंगे। मुरली विजय भी कार्तिक की तरह तमिलनाडु की संभावित टीम में शामिल हैं।