×

दुनिया का इकलौता बल्लेबाज जिसने 10 वनडे सीरीज में लगाए हैं लगातार 10 शतक, जानिए इस खिलाड़ी के बारे में

 

जयपुर। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है और यह करो या मरो की स्थिति वाली मैच है। आपको बता दें यह मैच जो भी टीम जीतेगी वह सीरीज की हकदार हो जाएगी।

इस सीरीज में पिछले दो मैचों के दौरान भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए है। पहले वनडे मैच में रोहित ने शानदार 133 रनों की धुआंधार शतक लगाया था वही दूसरे मैच में उन्होनें 44 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। आपको बता दें कि रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें लगातार 10 सीरीज में 10 शतक लगाए है। ये कारनामा विश्व क्रिकेट में कोई और खिलाड़ी नही कर पाया है।

पिछले 2 सालों में रोहित शर्मा ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाम को हासिल किया और 10 वनडे सीरीज में लगातार शतक लगाते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने चैंपियन ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतक लगाकर इसका आगाज किया था जिसके बाद यह लगातार चलता ही आ रहा है। इसके बाद भारतीय ओपनर बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ दो शतक लगाया जबकि न्यूजीलैंड और अफ्रीका के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक लगाया।

रोहित शर्मा ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया, जबकी वेस्टेंडंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी शतक लगाने में कामयाब रहे। इन सारे रिकॉर्ड्स को देखते हुए हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने लगातार 10 सीरीज में शतक लगाने का अनुठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।