×

बिना चौके लगाए 20 ओवर खेल गई टीम इंडिया, 18 साल बाद बना यह रिकॉर्ड

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 286 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है । बता दें की बीते 9 साल में औसत प्रति पारी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारत के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में एक चौका भी नहीं लगा पाए ।  हालांकि इस दौरान रोहित ने 4 तो धोनी ने एक छक्का लगाया पर अगर चौकों की बात यहां की जाए तो भारत को मैच के दौरान पहले चार रन 21 वें ओवर में मिले । गौरतलब है कि इससे पहले 2001 में ऐसा हुआ था जबकोई टीम शुरुआती 20 ओवरों में एक भी चौका न लगा पाई हो।इससे पहले 2001 में ऐसा हुआ था

 जब कोई टीम शुरुआती 20 ओवर में एक भी चौका नहीं लगा पाई हो । भारतीय टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब सोशल मीडिया पर इस रिकॉर्ड की चर्चा हो रही थी । गौरतलब है कि वैसे उम्मीद नहीं की जा रही थी कि भारत पहले वनडे मैच  में हार जाएगा। पर यहां ऑस्ट्रेलिया ने  गेंदबाजोंन ने अपनी टीम की वापसी कराई है।पहले वनडे में भारत को 34 रनों के साथ हार का सामना करना पडा़ है । भारत की ओर से सर्वाधिक 133रनों की पारी रोहित शर्मा ने खेली पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए । इसके अलावा 51 रनों का योगदान महेंद्र सिंह धोनी दिया। धोनी की यहां 68 वीं फिफ्टी रही है। भारत भले ही यह मैच हार गया हो पर इस मैच यह खुशख़बरी  मिली है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फॉर्म में लौट आए हैं ।