×

T10 लीग में Chris Gayle का आया तूफान, छक्के-चौकों के साथ 12 गेंद पर ठोक डाला पचासा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का अब टी 10 लीग में जलवा देखने को मिला है जहां उन्होंने छक्के और चौकों की बरसात कर डाली।टी 10 लीग में अबु धाबी की ओर से खेलते हुए गेल ने 12 गेंद पर पचासा जड़ा और दिलचस्प बात यह रही कि अर्धशतक पूरा करने में गेल ने एक भी सिंगल रन नहीं लिया । तूफानी बल्लेबाज ने पांच छक्के और पांच चौकों की मदद से पचासा जड़ा ।

Kisan Andolan पर Virat Kohli की बड़ी प्रतिक्रिया, ट्वीट करके कही ये बात

क्रिस गेल ने पहली दो गेंद डॉट खेलीं और इसके बाद 10 गेंद पर 50 रन ठोक डाले । अब गेल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में 12 गेंद पर दो बार पचासा जड़ने वाले वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि टी 10 लीग का 20 वां मैच अरेबियंस और टीम अबु धाबी के बीच खेला गया । मुकाबले में मराठा अरेबियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में चार विकेट पर 97 रन बनाए।

Kevin Pietersen ने की भारत की तारीफ तो PM Narendra Modi ने ट्विटर पर कुछ ऐसे दिया जवाब

जवाब में टीम अबु धाबी ने 5.3 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर 100 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। गेल ने छक्के के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई और 22 गेंद पर 84 रन बनाकर नाबाद लौटे । क्रिस गेल ने अपनी इस पारी के दौरान कुल छह चौके और 9 छक्के लगाए।

IND vs ENG: इस भारतीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उठी मांग, दो साल से नहीं खेला

क्रिस गेल को इस तूफानी प्रदर्शन को देखकर उनकी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब भी खुश हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है।क्रिस गेल दुनिया बार लीग में खेलते हैं और आईपीएल में भी उनका जलवा देखने को मिलता है। आईपीएल 14 वें सीजन में अब उन पर नजरें होंगी।