जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खेलने वाले एन जगदीशन का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जलवा देखने को मिला। तमिलनाडु को टूर्नामेंट में खिताब दिलाने में उनका अहम योगदान रहा है।
IND vs ENG:बल्ला चला तो टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं Cheteshwar Pujara
एन जगदीशन ने इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए कुल 8 मैच खेले जिसमें उन्होंने 72.80 की शानदार औसत से कुल 364 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 141.09 का रहा जबकि आठ मैचों में उन्होंने 31 चौके व 17 छक्के भी जड़े । हालांकि फाइनल के तहत एन जगदीशन 12 रन बना सके थे। टूर्नामेंट के खिताबी मैच में तमिलनाडु ने बड़ौदा को मात देकर खिताब अपने नाम किया।
एन जगदीशन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे , उन्होंने 17 छक्के जड़े ।गौरतलब है कि आईपीएल में एन जगदीशन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। वो इस टीम के साथ साल 2018 से जुड़े हुए हैं लेकिन साल 2020 में यूएई में खेले गए आईपीएल के 13 वें सीजन में उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 33 रन ही बनाए थे और बाद में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया। आईपीएल 2021 से पहले एनजगदीशन फॉर्म में हैं और आगामी सीजन में वह जलवा दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ने से पहले टीम इंडिया ने शुरु किया अभ्यास
आईपीएल से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट काफी अहम रहा है। आईपीएल 2021 की तैयारी भी जोरो – शौरों से चल रही हैं।रिपोर्ट्स में ख़बरें हैं कि आईपीएल 2021 का आयोजन इस बार 11 अप्रैल से शुरु हो सकता है।चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था लेकिन इस बार वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।इसलिए तमाम खिलाड़ियों का फॉर्म में रहना जरूरी है।