जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आम बजट 2020-21 पेश होने जा रहा है । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। उससे पहले सबसे बड़ा सवाल है कि खेलों के बजट में इस बार कितनी और क्या कुछ बढोतरी होने वाली है। बता दें कि इस बार के खेल बजट में बढ़ोतरी नहीं होने जा रही है।
Budget 2021: पिछले 5 सालों में खेलों के लिए बजट का ऐसा रहा अवांटन
खेलों को इस बार आम बजट में 19 सौ छह करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है जो वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुकाबले करीब दो सौ करोड़ कम है। बता दें कि खेलों के बजट पर कोरोना की गहरी मार पड़ने जा रही है। कोरोना की वजह से ही वित्त मंत्रालय ने खेल मंत्रालय का संशोधित बजट 21 सौ से 13 सौ करोड़ कर दिया है ।
भारत में ही होगा IPL 2021 का आयोजन, इस दिन से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
वहीं कोरोना के चलते बंद पड़ी खेल गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के फ्लैगसिप कार्यक्रम खेलो इंडिया के बजट में दो सौ करोड़ से अधिक की कटौती प्रस्तावित है। बता दें कि इस वित्त वर्ष के तहत खेलो इंडिया के हिस्से 89.42 करोड़ आए थे लेकिन अब 660 करोड़ से अधिक की राशि प्रस्तावित है। गौर करने वाली बात है कि इस साल टोक्यो ओलंपिक होने हैं।
इस T20 लीग में खेलना चाहते हैं Cheteshwar Pujara, खुद जाहिर की इच्छा
बजट में इस बात का ख्याल रखा गया है कि ओलंपिक की तैयारियों प्रभावित नहीं हो पाएं। इसी वजह से साई के बजट में सौ करोड़ रुपए की वृद्धि की संभावना है इस वित्तीय वर्ष में साई को पांच करोड़ मिले थे और अब बजट को बढ़ाकर 612.21 करोड़ कर दिया गया है। कहीं ना कहीं कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी खेल गतिविधियों ने खेल बजट पर खास डाला है । इसी वजह से कटौती बजट के तहत होने वाली है।