×

Shubman Gill ने ध्वस्त किया Sunil gavaskar का यह 50 साल पुराना रिकॉर्ड, किया यह बड़ा कमाल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे और अब तक उन्होंने प्रभावित किया है। गिल ने ब्रिस्बेन टेस्ट के आखिरी दिन अर्धशतक जड़कर दिग्गज सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

AUS VS IND: दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कंगारू टीम को दी बड़ी चेतावनी , कही ये बड़ी बात

बता दें कि सबसे कम उम्र में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 50 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाज गिल बन गए हैं और उन्होंने इस मामले में लिटिल मास्टर गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। गिल ने 21 साल , 133 दिन की उम्र में यह कारनामा किया । गौर किया जाए तो दिग्गज सुनील गावस्कर ने 21 साल 243 दिन की उम्र में ऐसा किया था।

 AUS का यह बड़ा रिकॉर्ड आया खतरे में, ENG कर सकती है ध्वस्त

गावस्कर ने 1970-71में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट में चौथी पारी में नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी। गिल अपने करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं और अब उन्होंने टेस्ट का बेस्ट इस स्कोर पर भी पार कर लिया है। इससे पहले 50 रन उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर था।

Birthday special: आज भी अटूट है विनोद कांबली का यह बड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में हुए मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तहत शुभमन गिल ने डेब्यू किया था। गिल लंबे वक्त से टेस्ट प्रारूप के तहत डेब्यू करने का इंतेजार कर रहे थे और इस बार उनका सपना सच हुआ । शुभमन गिल ने डेब्यू करने बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे हिसाब से उन्हें भारतीय टीम ने अपनी जगह भी पक्की की है। शुभमन गिल के रूप में भारतीय टीम को एक अच्छा ओपनिंग विकल्प मिला है।