जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 से 30 दिसंबर के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच से पहले पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न ने बड़ी भविष्यवाणी की है। माना जा रहा है कि अगर भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जीतना है तो बड़ा चमत्कार करके दिखाना होगी।
ICC T20 Ranking: टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं सिर्फ ये दो भारतीय खिलाड़ी
शेन वॉर्न की माने तो ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में होने वाले इस टेस्ट मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा, क्योंकि भारतीय टीम अभी एडिलेड में मिली शर्मनाक हार से सदमे में है। शेन वॉर्न ने कहा कि, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया उनके खिलाफ आसानी जीत दर्ज कर लेगी। मैं पहले भी कह चुका हूं कि उनके पास कुछ क्लास खिलाड़ी हैं जिनका आना बाकी है जैसे केएल राहुल।
IND vs ENG: जानिए आखिर क्यों इंग्लैंड के भारत दौरे पर हैं संकट के बादल
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल आएंगे। अजिंक्य रहाणे एक क्लास एक्ट हैं। हम जानते हैं कि पुजारा कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय टीम बीच सीरीज में कमजोर हो गई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
BCCI ने Pragyan Ojha को सौंपी IPL की बड़ी जिम्मेदारी, जानिए किस भूमिका आएंगे नजर
वहीं पितृत्व अवकाश के चलते आखिरी टेस्ट मैचों का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे। मोहम्मद शमी की चोट को टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं। शेन वॉर्न ने कहा कि , मोहम्मद शमी एक बहुत बड़ा झटका है वह एक शानदार गेंदबाज हैं। बता दें कि सीरीज के एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के तहत 8 विकेट से हार काा सामना करना पड़ा । भारतीय टीम के लिए अब वापसी इतनी आसान नहीं रहने वाली है।