×

Lanka Premier League 2020 को बीच में छोड़कर पाकिस्तान लौटे Shahid afridi, सामने आई वजह

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को लंका प्रीमियर लीग 2020 को बीच में छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा है। शाहिद अफरीदी के द्वारा टूर्नामेंट को बीच  में छोड़ने के पीछे व्यक्तिगत आपातकाल बताया जा रहा है। हालांकि बाद में यह स्पष्ट हो पाया कि उनकी बेटी की तबियत खराब है।

NZ VS PAK: संकट में पाकिस्तान की टीम, एक और सदस्य हुआ Corona पॉजिटिव

लंका प्रीमियर लीग को बीच में छोड़ने की जानकारी शाहिद अफरीदी ने ट्विटर के जरिए दी । उन्होंने ट्वीट करके बताया, दुर्भाग्यवश मुझे घर पर एक पर्सनल इमरजेंसी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार स्थितियों पर नियंत्रण करने के तत्काल बाद में मैं वापस लौटूंगा। आपको शुभकामनाएं।

PCB का बड़ा बयान ,T20 WC 2021 इस वजह से भारत से UAE शिफ्ट होगा

गौरतलब है कि लंका प्रीमियर लीग खेलने के लिए शाहिद अफरीदी 24 नवंबर को श्रीलंका पहुंचे थे, लेकिन मैदान पर खेलने की अनुमति 27 नवंबर को मिली । इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल उन्हें फॉलो करना पड़ा । शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली गाले ग्लैडिएटर्स का मौजूदा टूर्नामेंट में प्रदर्शन खराब रहा है। उनकी टीम की एलपीएल में शुरूआत बेहद खराब रही है। ग्लेडिएटर्स ही टूर्नामेंट की एकलौती टीम है जो अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है।

AUS vs IND: Glenn Maxwell ने रचा इतिहास, ODI सीरीज के इतिहास में किया बड़ा कमाल

। बता दें कि अफरीदी की गैरमौजूदगी में उप-कप्तान भानुका राजपक्षे टीम की कमान संभाल सकते हैं । बात दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाना है। देखने वाली बात रहती है कि अफरीदी वापस लौटते या नहीं। लंका प्रीमियर लीग के आगाज से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था जिसमें क्रिस गेल और लसिथ मलिंगा जैसे नाम शामिल थे। अफरीदी ने खेलने का फैसला लिया पर मजबूरी बस उन्हें अब टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा है।