×

दूसरा टेस्ट: भारतीय टीम में ये 3 बड़े बदलाव संभव, देखें खतरनाक प्लेइंग इलेवन

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारत क्रिकेट टीम  और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में 31 रनों से मात दी है इसके साथ ही भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। बता दें की एडिलेड के ओवल मैदान पर 323 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवें दिन 291 रनों पर जाकर ढेर हो गई ।  इससे पहले भारत की पहली पारी के जवाब में कंगारू टीम 235 रन ही बना पाई थी। मैच में भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों का बढ़त मिली थी जिसके बाद उसने दूसरी पारी अच्छा खेल दिखाकर बड़ा स्कोर सेट किया । पहले टेस्ट मैच के बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में सबकी निगाहें टिकीं हुई हैं ।   बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच में 14 दिसंबर सेपर्थ में खेला जाना है । इस संदर्भ में ही माना जा रहा है कि टीम में तीन बदलाव देखने को मिल सकते हैं । दूसरे टेस्ट मुकाबले में ख़तरनाक मजबूत टीम को उतारा जा सकता है ।  माना जा रहा है कि भारत का यह  ऑस्ट्रेलियाई दौरा बहुत ही चुनौती पूर्ण है  इससे पहले दोनोंटीमों के बीच तीन 20 मैचों की सीरीज भी सम्पन्न हुई थी जो दोनों टीमों के बीच ड्रॉ होकर खत्म हुई थी।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन टीम – शिखर धवन, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।