×

सौरव गांगुली ने इस शख्स को ठहराया विदेशों में नंबर 1 टीम भारत के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) ।टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके खुश है । क्योंकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने पहले टेस्ट मैच जीतकर बढ़त बनाई हुई है। पर इसी बीच तमाम दिग्गजों को ऑस्ट्रेलिया दौरे की फिक्र हो रही है ।  दरअसल इस बात की चिंता इसलिए भी है की टीम इंडिया ने पिछले दोनों विदेशों पर फ्लॉप साबित हुई हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दौरे शामिल रहे हैं । बता दें की इस समय में टीम इंडिया हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है।  इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच राजकोट में हुआ था। जिसमें भारतीय टीम ने तीन क्रिकेटरों ने शतक लगाते हुए टीम पारी और 272 रनों से जीत दिलाई । अब कुछ समय बाद टीम इंडिया की असली परीक्षा नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी।  आईसीसी ने भले ही टीम इंडिया को नंबर वन टीम घोषित किया हो पर उसे अब भी विदेशों में अपने आप को साबित करना है । पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुद इस बात को जता दिया है कि भारत आखिर क्यों विदेशों में रहता है।  गांगुली ने कहा क्रिकेटरों में गुणवत्ता की कमी है शायद इसी वजह से वो विदेशी पिचों पर संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं। खिलाड़ियों को ऐसा लगता हैं कि वे किसी समस्या का हल बैठकर बात करके निकल लेंगे, पर टीम के कोच को भी इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी, क्योंकि टीम इंडिया  को लय में बनाये रखने का काम कोच का हैं।