×

World Cup 2023 खेलना चाहते हैं Ross Taylor, लेकिन यह है सबसे बड़ा चैलेंज

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस के चलते कई खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हुआ है और उनमें से एक नाम न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर का भी है। रॉस टेलर अब अपने करियर को लंबा करना चाहते हैं और 2023 विश्व कप तक खेलना चाहते हैं ।

AUS VS IND में से कौन जीत सकता है टेस्ट सीरीज, तेंदुलकर ने दिया ये जवाब

हालांकि उनके सामने कई चुनौती भी हैं। दिग्गज बल्लेबाज ने खुद यह बात स्वीकार की है कि तीन और साल खेलना उनके लिए चुनौती होगी। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने जा रही है और उससे पहले रॉस टेलर का अपने करियर को लेकर बयान आया है।

AUS VS IND: रोहित-विराट की गैरमौजूदगी को लेकर Steve smith ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि 2023 विश्व कप पहले फरवरी और मार्च में होना था और अब विश्व कप अक्टूबर और नवंबर 2023 में होगा, जिसके लिए छह या सात महीने और बढ़ गए हैं। आपके छोटे और लंबे समय के लक्ष्य होने चाहिए और वनडे विश्व कप निश्चित रुप से मेरी योजना का हिस्सा है।उन्होंने साथ ही कहा कि, मुझे इसके लिए शायद चीजों को इसके हिसाब से बदलना होगा। मेरी उम्र भी कम नहीं हो रही है।

 AUS vs IND: माइकल क्लार्क ने बताया अगर ऐसा हुआ तो टेस्ट सीरीज में Team India का होगा क्लीन स्वीप

 

यह मायने नहीं रखता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा या नहीं लेकिन यह निश्चित रूप से मेरे लक्ष्य में से एक है। गौरतलब है कि रॉस टेलर विश्व के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं, जो अब तक हर प्रारूप के तहत 100 मैच खेल चुके हैं। तीनों प्रारूप में रॉस टेलर का प्रदर्शन शानदार रहा है । हालांकि आने वाले समय में बढ़ती उम्र उनकी फिटनेस के लिए समस्या हो सकती है। देखने वाली बात रहती है कि आने वाले वनडे विश्व कप में रॉस टेलर खेलते हुए नजर आते हैं या नहीं ।