×

रोहित शर्मा ने 63 रनों की पारी में बना डाले 3 विश्व कीर्तिमान, पूरे किये 11000 रन

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) सीरीज के आखिरी मैच में हिटमैन रोहित शर्मा ने 56 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को नौ विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। रोहित ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके 4 छक्के लगाए। वनडे के आखिरी मैच में भारत को जीत के लिए 105 का आसान से लक्ष्य मिला था।   जिसे उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया । बता दें की वेस्टइंडीज की टीम तिरूवनंतपुरम वनडे मैच में 31.5 ओवर में 104 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आसानी से 14.5 ओवर में हासिल कर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली।

रोहित शर्मा ने इस मैच में तीन विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। इसमें सबसे पहला, रोहित ने पूरे किए 200 छक्के -अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 200 या इससे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी में 02 छक्के लगाते ही उन्होंने यह खास उपलब्धि अपने नाम की। रोहित ने सिर्फ 187 पारियों में 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

अब सर्वाधिक छक्कों में भारतीय बल्लेबाजों में रोहित(202 छक्के) से आगे सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी 217 छक्के) हैं। दूसरा, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज – हिटमैन रोहित वनडे में 2018 में एक हजार रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

आखिरी मनैच में 33 रन बनाते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी ।तीसरा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11000 रन पूरे किए – रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा  ने  टेस्ट-वनडे और टी-20 में  अब तक 11019 रन बना लिए हैं। उन्होंने आखिरी मैच की पारी में 44 रन बनाकर यह रिकॉर्ड को अपने नाम किया।