×

न्यूजीलैंड में रोहित शर्मा धोनी के रिकॉर्ड को कर सकते है ध्वस्त, अब तीन रिकॉर्डस है नजर

 

जयपुर। भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां भारतीय टीम 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी से सीरीज का पहला मुकाबले खेला जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलियाके खिलाफ उसी की धरती पर जिस तरह के खेल का प्रदर्शन किया है वो काफी तारीफ है जिसके बाद भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदें टीम से ज्यादा हो गई है।

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इस सीरीज में कुछ खास करने का मौका रहेगा। इस स्टार बल्लेबाज का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड में कुछ खास नही रहा है और रोहित ने अब तक न्यूजीलैंड की धरती पर एक भी शतक नही लगाए है। वहीं इस दौरे पर रोहित के पास तीन खास रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने का मौका रहेगा।

इस बार रोहित शर्मा का मुकाबला पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रहेगा। आपको बता दें कि यह मुकाबले वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का होगा जिसमे इस समय धोनी 221 छक्कों के साथ रोहित से आगे है। रोहित शर्मा  वनडे मैच में अब तक 210 छक्के जड़ चुके है और जिस तरह के फॉर्म में रोहित इस समय है इसमें कोई दो राय नही कि वह जल्द ही धोनी की बराबरी कर लेगें।

इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी अच्छा मौका होगा। फिलहाल वनडे सीरीज में सबसे तेज 8000 रन बनाने के मामले मे विराट कोहली है। विराट ने अपनी 175 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 210 पारियों इस रिकॉर्ड को बनाया था और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।  वहीं इस समय रोहित के नाम 190 पारियों में ही 7639 रन है ऐसे में कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।